product

कम कीमत के मोबाइल 4g सबसे सस्ता स्मार्टफोन / low budget 4g mobile

दोस्तो आज के समय में सभी सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी के तलाश में रहते है पर उन्हें सही समय पर सही मोबाइल की जानकारी नही मिल पाती है। सभी चाहते है कि उन्हें कम कीमत में अच्छे और कम कीमत के मोबाइल 4g मिल सके जिसमे अच्छी बैट्री लाइफ हो अच्छा कैमरा हो और साथ ही अच्छे प्रोसेसर के साथ एक अच्छा और सबसे सस्ता फोन मिल जाये।
पर ऐसे में आपको समस्या यह आती है कि आप सही सस्ता मोबाइल फोन चुन नही पाते है। तो दोस्तो इसी प्रॉब्लम को देखते हुए हम आपके लिए लाए है 10000 तक मोबाइल की रेंज में मिलने वाले बेहतरीन sasta mobile जिन्हें देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इनमें से कोनसा कम कीमत के मोबाइल 4g लिया जाय इन सभी मोबाइल में आपको मिलेगा बहुत बढ़िया कैमरा बहुत अच्छा प्रोसेसर ओर साथ ही ज्यादा समय तक बैकअप देने वाली बैट्री। जिससे कि आपको मोबाइल को बार बार चार्ज ना करना पड़े और साथ ही आप अपने मोबाइल में गेमिंग का आनंद ले सके तो दोस्तो आइये देखते है सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी।

कम कीमत के मोबाइल 4g लिस्ट

1. Realme narzo 20A

Realme narzo 20A Snapdragon 665 Processor चिपसेट के साथ आता है जो Octa-core, Up to 2.0GHz प्रोसेसर सेटअप के साथ मिलकर एक अच्छा गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।  इसके अलावा, कम कीमत के मोबाइल 4g में 3GB रैम और एक Adreno 610 GPU है।  5000 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी, डिवाइस को पावर देती है। ओर साथ ही इसमे आपको एक अच्छा फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी की लिस्ट में इसे हमने 1 नंबर पर रखा हे।

Specifications (विशेषताएं और विवरण)

इसमे आपको मिल जाती है।16.51 सेमी (6.5 इंच) एचडी+ डिस्प्ले, मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन।
अगर हम कैमरे की बार करे तो आपको  12mp + 2mp+ 2mp |  8MP फ्रंट कैमरा, AI ट्रिपल कैमरा, स्पेशल रेट्रो लेंस।
 इसमे एक बेहतरीन बैटरी दी गई है। जो 5000 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी, ओर साथ ही स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर भी मिल जाता है।
 इंस्टेंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको इस कीमत में यह देखने को मिल जाएगा।

2. Redmi 9

Redmi 9 में आपको Mediatek Helio G35 Octa core Processor वाला चिपसेट मिल जाता है  जो Octa-core, Up to 2.3GHz प्रोसेसर सेटअप के साथ मिलकर एक अच्छा गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।  इसके अलावा रेडमी मोबाइल 4g में आपको 3GB रैम मिल जाती है और एक PowerVR GE8320 GPU मिल जाता है। यहा आपको इस कम कीमत के मोबाइल 4g में 5000 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी, जो डिवाइस को पावर देती है। ओर साथ ही इसमे आपको एक बढिया फिंगरप्रिंट लॉक भी मिल जाता है। सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी की लिस्ट में इसे हमने 2 नंबर पर रखा हे।

Specifications (विशेषताएं और विवरण)

कैमरा: डुअल रियर कैमरा (13 एमपी + 2 एमपी) |  5 एमपी फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
 डिस्प्ले: 6.53 इंच स्क्रीन साइज, एचडी+, 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 268 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले मिल जाती है।
बात कीजाय अगर मेमोरी और स्टोरेज की तो आपको यहा 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है, डुअल सिम, डुअल स्टैंडबाय (4 जी + 4 जी), 4 जी सेलुलर तकनीक के साथ आता है।
 OS और प्रोसेसर: Android ऑपरेटिंग सिस्टम, Mediatek Helio G35, Octa Core , 2.3 GHz स्पीड जो कि इस रेंज में एक अच्छा प्रोसेसर है।
लिथियम आयन बैटरी, 5000 mah वाली ।
 वारंटी की बात करे तो आपको इस डिवाइस के लिए 1 साल की निर्माता वारंटी और खरीद की तारीख से बैटरी सहित इन-बॉक्स एक्सेसरीज़ के लिए 6 महीने की निर्माता वारंट।
 मोबाइल के साथ आपको कुछ ऑक्सीसरिस भी मिल जाती है। रेडमी 9, पावर एडॉप्टर, यूएसबी केबल, सिम इजेक्ट टूल, वारंटी कार्ड, उपयोगकर्ता गाइड।

3. Poco m2

Poco m2 के प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek Helio G80 Octa core Processor वाला चिपसेट मिल जाता है  जो Octa-core, Up to 1.3GHz प्रोसेसर सेटअप के साथ मिलकर एक अच्छा गेमिंग अनुभव महसूस कर सकते है।  इसके अलावा, कम कीमत के मोबाइल 4g में आपको 4GB रैम ओर 64 GB RAM मिलती है। साथ ही आपको एक Mali-G52 MC2 GPU मिलता है। यहा आपको इस मोबाइल में 5000 एमएएच लिथियम-पॉलीमर बैटरी, जो डिवाइस को पावर देती है। यहां आपको एक फिंगरप्रिंट लॉक का सिस्टम भी मिलता है। सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी की लिस्ट में इसे हमने 3 नंबर पर रखा हे जो की 10000 तक मोबाइल की रेंज में मिल जाएगा।

Specifications (विशेषताएं और विवरण)

 आपको रियर कैमरा (13 MP + 8MP+5MP+2MP एमपी) |  8MP मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
 डिस्प्ले: 6.53 इंच स्क्रीन साइज ओर साथ ही फुल एचडी+ इन-सेल आईपीएस डिस्प्ले Resolution 2340 x 1080 पिक्सेल वाली डिसप्ले ।
यहा आपको इस मोबाइल के अंदर अगर मेमोरी और स्टोरेज की तो आपको यहा पर 4 जीबी रैम, 64 जीबी आंतरिक स्टोरेज, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है, डुअल सिम, डुअल स्टैंडबाय (4 जी + 4 जी), 4 जी सेलुलर भी इसमे होगी।
 OS और प्रोसेसर: Operating System Android 10 Processor Type MediaTek Helio G80 Processor Core Octa Core यह वाला प्रोसेसर इसमे मिलेगा।
लिथियम-पॉलीमर बैटरी , 5000 mah पावर वाली बैटरी।
 मोबाइल के साथ आपको कुछ ऑक्सीसरिस भी मिल जाती है। Poco m2 पावर एडॉप्टर, यूएसबी केबल, सिम इजेक्ट टूल,

4. Tecno Spark 7T

दोस्तो अब बात की जाय Tecno Spark 7T की तो सबसे पहले हम बात कर लेते है कम कीमत के मोबाइल 4g में बात करे प्रोसेसर की तो आपको इस मोबाइल के अंदर मिल जाता है Helio G35 वाला प्रोसेसर जो कि Octa Core , 2.3 MHz के साथ मिलकर आपको एक अच्छा अनुभव देता है। साथ ही आपको इनमे देखने को मिल जाती है 4GB ram ओर 64GB एक्सटर्नल मैमोरी। बैटरी की बात की जाय तो आपको इसमे बहुत शानदार ओर बढिया बैटरी बदेखने को मिलेगी जो कि 6000 MAH की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है। जो कि 278 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है।साथ मे आपको इस रेंज में भी एक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी की लिस्ट में इसे हमने 4 नंबर पर रखा हे।

Specifications (विशेषताएं और विवरण)

इस मोबाइल के अंदर आपको  आपको इस रेंज में एक बहुत ही बढ़िया mega pixel का कैमरा मिलता है आपको बैक में (64MP + 2MP+2MP+AL lens) |  16MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
इसमे आपडिस्प्ले की ओर देखे  तो आपको इसमे 6.52 इंच स्क्रीन साइज में, HD+IPS  1600 x 720 pixels resolution के साथ एक बढ़िया डिस्प्ले देखने को मिलती है।
अगर बात करे मेमोरी और स्टोरेज की कंपनी आपको मोबाइल के अंदर  4जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है, dual sim, dual स्टैंडबाय (4G + 4G),
 OS और प्रोसेसर: Android ऑपरेटिंग सिस्टम,Android 11, HiOS 7.6 Operating System, Helio G35, Octa Core , 2.3 MHz स्पीड मिलती है यह प्रोसेसर आपको यह मिलेगा।
बैटरी की बात करे तो आपको tecno के मोबाइल के अंदर मिलती है। 6000 MAH की लिथियम-पॉलीमर बैटरी जो कि चार्ज होने में सिर्फ 278 मिनट का टाइम लेती है।
 इसमे साथ ही कंपनी मोबाइल में 12 month की मेन्युफेक्चरिंग वारंटी भी देती है।
साथ मे आपको कुछ अससिरिस भी मिलती है-
Smartphone, Charger, USB Cable, SIM Ejector, TPU Cover आदी ।

5. Samsung Galaxy M02s

चलिए देखते है आपको क्या मिलता है इस मोबाइल के अंदर अबसे पहले हम देखेंगे कि आपको इसमे प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 450 वाली चिप मिलती है। ओर साथ ही आपको कम कीमत के मोबाइल 4g में 1.8 GHz speed भी मिल जाती है जो की एक अच्छा अनुभव देता है। साथ ही फ़ोन के अंदर आपको 3GB ram OR 32GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल पाती है। अगर बैटरी की बात करे तो आपको इसमे आपको 5000mah की लिथियम आयन बेट्री मिलती है। जो कि मोबाइल को पावर देती है। यहा आपको फिंगरप्रिंग देखने को नही मिल पाता है। सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी की लिस्ट में इसे हमने 5 नंबर पर रखा हे।

Specifications (विशेषताएं और विवरण)

ट्रिपल कैमरा आपको रियर कैमरा (13 MP + 2MM+2MP एमपी) |  साथ ही आपको एक अच्छा फ्रंट कैमरा मिलता है।
यहा आपको इस मोबाइल में डिस्प्ले: 6.5 इंच स्क्रीन साइज ओर साथ ही फुल एचडी+पिक्सेल वाली डिसप्ले मिल जाती है।
यहा आपको इस मोबाइल के अंदर अगर मेमोरी और स्टोरेज की तो आपको यहा पर 3 जीबी रैम, 32 जीबी आंतरिक स्टोरेज, डुअल सिम, डुअल स्टैंडबाय (4 जी + 4 जी), 4 जी सेलुलर भी इसमे होगी।
 OS और प्रोसेसर: Operating System Android 10 Processor Qualcomm Snapdragon 450  Processor Core Octa Core यह वाला प्रोसेसर इसमे मिलता है।
लिथियम-आयन बैटरी , 5000 mah पावर के साथ आती है।
बॉक्स के साथ मिलने वाली ऑक्सीससीरिस ने आपको-
 Handset, Ejection Pin, Manual, Data Cable and Travel Adaptor मिल जाता है।

6. Poco c3

Poco c3 में आपको Mediatek Helio G35 Octa core Processor वाला चिपसेट मिलत जाता ।  जो की Octa-core, Up to 2.3GHz प्रोसेसर सेटअप के साथ मिलकर एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है।  इसके अलावा, कम कीमत के मोबाइल 4g में आपको 3GB रैम मिल जाती है  मोबाइल में पाई गई है आपको 5000 एमएएच लिथियम-पॉलीमर बैटरी, जो डिवाइस को अच्छा  पावर देती है। इसमे आपको किसी प्रकार काफिंगरप्रिंट लॉक देखने को नही मिलता। सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी की लिस्ट में इसे हमने 6 नंबर पर रखा हे।

Specifications (विशेषताएं और विवरण)

कैमरा: डुअल रियर कैमरा (13MP + 2MP+2MP) |  5MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
 डिस्प्ले की ओर देखा जाय तो आपको इसमे 6.53 इंच स्क्रीन साइज में, HD+ वाली एक बढ़िया साइज की डिस्प्ले मिल जाती है।
यहां अगर बात की जाय मेमोरी और स्टोरेज की तो आपको यहा 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है, dual sim, dual स्टैंडबाय (4G + 4G), 4 जी सेलुलर वाली तकनीक के साथ मिल जाता है।
 OS और प्रोसेसर: Android ऑपरेटिंग सिस्टम, Mediatek Helio G35, Octa Core , 2.3 GHz स्पीड मिलती है यह प्रोसेसर आपको यह मिलेगा।
साथ ही इसमे आपको एक अछि लिथियम-पॉलीमर बैटरी,जो कि  5000 mah वाली होगी ।
साथ मे आपको इस मोबाइल में 6 month की वारंटी भी मिल पाती है।
बॉक्स के अंदर आपको कुछ अससिरिस भी मिलती है-
‎Handset, Power Adapter, Micro USB Cable, SIM Ejector Tool, User Guide and Warranty Card आदी ।

7. Vivo Y12s

अब बात करते है Vivo Y12s  के बारे में आपको वीवो मोबाइल में मिल जाता है Qualcomm Snapdragon 439 जो कि आपको इस मोबाइल के अंदर मिल जाता है। जो कि Octa Core , 2.35 MHz speed के साथ मिलकर आपको एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है। अगर बात करे RAM ओर ROM की तो आपको इसमे 3/32 की मिल जाती है। आपको कम कीमत के मोबाइल 4g बैटरी 5000MAH की लिथियम आयन बैटरी मिलती है। और मोबाइल को पावर देती है। इसमे आपको फेसलॉक देखने को मिलेगा। सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी की लिस्ट में इसे हमने 7 नंबर पर रखा हे।

Specifications (विशेषताएं और विवरण)

आपको बैक में 13MP + 2MP) |  8MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
फ़ोन में आपको 6.51 इंच स्क्रीन साइज में, LCD  1600 x 720 pixels resolution के साथ HD डिस्प्ले दी गई है।
यहा आपको कंपनी ने मोबाइल में मेमोरी और स्टोरेज आपको मोबाइल के अंदर  3GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।
 OS और प्रोसेसर: Funtouch OS 11 based on Android 11 Operating System, Qualcomm Snapdragon 439, Octa Core , 2.35 MHz स्पीड मिलती है यह प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
बैटरी की बात करे तो आपको vivo के मोबाइल के अंदर मिलती है।  5000MAH की लिथियम आयन बैटरी मिलती है।
 इसमे साथ ही कंपनी मोबाइल में 12 1 year की मेन्युफेक्चरिंग वारंटी भी देती है।
मोबाइल के साथ बॉक्स मे आपको कुछ अससिरिस भी मिलती है- Handset, Documentation, USB Cable,USB Power Adapter, SIM Ejector Pin, Protective Case, Protective Film (1 applied).

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button