jankari 

क्रिप्टो करेंसी क्या है पूरी जानकारी | What is cryptocurrency in hindi

दोस्तों आज के वक्त में cryptocurrency की चर्चा हर जगह हो रही हे हर कोई ये जानना चाहता हे की क्रिप्टो करेंसी क्या है, कैसे काम करती हे। आपके इन्ही सवालों को देकते हुए आज हमने ये सोचा की क्यों न आपको cryptocurrency kya hai इसकी पूरी जानकारी दे ।

क्रिप्टो करेंसी क्या है/What is cryptocurrency –

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी होती है, इसका उपयोग गुड एंड सर्विस को खरीदने में होता है इसका इस्तेमाल आप इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है।यह फिसिकल तोर पर मौजूद नही होती है केवल डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप में ही इंटरनेट पर मौजूद होती है। सबसे पहले डिजिटल करंसी के रूप में बिटकॉइन आया था। बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी आज सबसे प्रमुख क्रिप्टो करेंसी में से एक है आज के समय मे दुनिया भर में 1000 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मोजूद है इस करेंसी का कोई फिसिकल आधार नही है।यह केवल डिजिटल रूप में ही रहती है इसलिए हैकर द्वारा इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कैसे करे/How to invest in cryptocurrency-

इसमे इन्वेस्ट करने के लिए बहुत सारे app मौजूद है जिनके द्वारा आप क्रिप्टो करेंसी जैसे bitcoin, ethereum ओर dogecoin में इन्वेस्ट करके ट्रेडिंग कर सकते है इन app को आप काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है अगर हम एक सबसे अधिक लोकप्रिय प्लेटफार्म की बात करे तो वो wazirx है। wazirx में इन्वेस्टमेंट करना और ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है।

क्रिप्टो करेंसी के प्रकार/Types of cryptocurrency-

क्रिप्टो करेंसी के प्रकार की होती है दुनिया मे 1000 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मौजूद है। उनमें से कुछ प्रमुख क्रिप्टो करेंसी के बारें में हम यहा बात करेंगे-
1. Bitcoin
2.ethereum
3.Finance coin
4.Solana
5.Avalanche
6.Wrapped bitcoin
7.Litecoin
8.Elrond
9.Ave
10.Zcash

क्रिप्टो करेंसी के फायदे/Advantages of cryptocurrency-

जब क्रिप्टो करेंसी खरीदने की बात आती है तब हर किसी के मन मे यह सवाल आता ही है कि क्रिप्टो करेंसी के क्या फायदे है इसे खरीदने सही होगा या नही तो हम यहां आपको इसके कुछ फायदे बताएंगे –
  • क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करंसी है
  • क्रिप्टो करेंसी को खरीदना ओर बेचना बहुत ही आसान है
  • क्रिप्टो करेंसी के लिए किसी बैंक की जरूरत नही होती है
  • क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने पर आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है क्रिप्टो करेंसी सिक्योर भी है

क्रिप्टो करेंसी के नुकसान/disadvantages of cryptocurrency-

जैसा कि हमने बताया कि क्रिप्टो करेंसी के कुछ फायदे है तो वही इसके कुछ नुकसान भी है क्योंकि एक ही सिक्के के दो पहलू होते है इसलिए अगर किसी भी वस्तु के कुछ फायदे होंगे तो वही नुकशान भी होते है । हम आपको क्रिप्टो करेंसी के नुकसान के बारे में भी जानकारी देंगे –
  • क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इनकी कीमतों पर कोई कंट्रोल नही है इनकी कीमते घटित बढ़ती रहती है
  • क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है इसे हैक किया जा सकता है
  • क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल इलीगल कार्यो में भी किया जा सकता है क्योंकि किसी भी सरकार का इसपर नियंत्रण नही होता है
  • क्रिप्टो करेंसी का कोई भौतिक अस्तित्व नही है

क्या क्रिप्टो करेंसी लीगल है/is cryptocurrency legal-

बहुत सारे लोगो के मन मे यह सवाल भी आया है कि क्या क्रिप्टो करेंसी लीगल है या नही तो में आपको बता दु की अलग अलग देशो में के अपने नियम होते है। उस हिसाब से बहुत सारे देशो में यह लीगल है तो कई सारे देशो में क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध है। अगर भारत की बात की जाए तो भारत मे यह लीगल है।

डिजिटल करेंसी क्या है –

डिजिटल करेंसी एक इलेक्ट्रॉनिक्स करेंसी होती है जो केवल डिजिटल ओर एल्वक्ट्रॉनिक रूप में कंप्यूटर या मोबाइल द्वारा लेनदेन की जा सकती है। इसका कोई भौतिक आधार नही होता है (जैसे कि रुपया) डिजिटल करेंसी 3 प्रकार की होती है-
  • क्रिप्टो करेंसी
  • सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा
  • वर्चुअल करेंसी
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कोनसी है
अगर हम बात करे सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी तो सबसे सस्ती  क्रिप्टो करेंसी dogecoin है।
क्रिप्टो करेंसी इन इंडिया price
क्रिप्टो करेंसी कई प्रकार की होती है तथा इनकी price अलग-अलग होती है।
इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कोनसी है
इंडिया में क्रिप्टो करेंसी पोलीगोन है
क्रिप्टो करेंसी मीनिंग इन हिंदी
क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसका कोई भौतिक रूप नही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button