product

15 best business ideas in hindi

हेलो फ्रेंड्स आज हर कोई घर बैठे अपना new business करके पैसे कमाना चाहता हे। दोस्तों आज हम आपको हमारी इस पोस्ट में कुछ business ideas in hindi के बारे में बताएंगे। इन new business ideas in hindi में हम आपको कुछ online business ideas in hindi, manufacturing business ideas in hindi इसी प्रकार के और भी बिज़नेस आईडिया के बारे में बतायेगे।दोस्तों आज हर कोई अपना खुद का एक new business स्टार्ट करना चाहता हे, यदि हम business के नजरिये से देखे तो आज हमारे ग्रामीण और शहरी इलाको मे business के कई ऐसे छोटे-छोटे और नए नए अवसर पैदा हो रहे हे, इन small business ideas in hindi को करके आप अच्छी आमदनी ले सकते हे, इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए 35 best business ideas in hindi लेकर आए हे।

जिन्हे आप अपने गांव या शहर में शुरू कर सकते हे, और इन low investment business ideas in hindi से अच्छी आमदनी ले सकते हे, तो आइये दोस्तों देखते हे कुछ business ideas in hindi के बारे में।हम आपको इस पोस्ट में जो बिज़नेस आईडिया बता रहे हे वो business ideas आप low investment में और कुछ बिज़नेस आप घर बैठे भी शुरु कर सकते हे। इनमे हम आपको housewife business ideas in hindi के बारे में भी बातएंगे जिन्हे महिलाये घर बेठे भी केर सकती हे।

15 best business ideas in hindi

1. dropshipping (ड्रॉपशिप्पिंग)

दोस्तों हम business ideas in hindi में सबसे पहले ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के बारे में बता रहे हे, क्योकि अभी के समय में ये बिज़नेस आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता हे। अगर हम इस बिज़नेस के बारे में बात करे तो आप इसे घर बैठे कर सकते हे। dropshipping business में आपको न तो product manufactur करना होता हे, और न ही आपको product store करना होता हे। बस आपको product की online marketing करके उसे coustmer तक पहुंचना होता हे, इस बिज़नेस से आप india ही नहीं विदेश में भी आपका product sell कर सकते हो और डॉलर में पैसे कमा सकते हो। आपके लिए बहुत अच्छा online business हो सकता हे।

2. print on demand ( प्रिंट ऑन डिमांड )

दोस्तों अगर आप एक अच्छे artist, writer, designer, or entrepreneur हे तो आप physical product पर अपना design या logo print करवा कर उन्हें अच्छी कीमत पर sell कर सकते हे। बहुत सारे ऐसे product हे जैसे – t-shirt, posters, backpacks to book, जिन पर आप अपना खुद का बनाया हुआ logo या design print करवा सकते हे।ये एक low investment business ideas हे इस E-comerce बिज़नेस को आप कम पैसो में भी शुरू कर सकते हे।

3. garlic paste business ideas( गार्लिक पेस्ट )

जैसे की हम सभी जानते हे की गार्लिक पेस्ट का उपयोग हर घर में किया जाता हे, दोस्तों आप ऐसे गार्लिक को बड़े mixer machin में पीस केर और इसका पेस्ट बना कर और इसे अच्छे पैकिंग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हे दोस्तों इसे प्रोडक्ट की बड़े शहरों में काफी ज्यादा मांग भी होती हे और इसे हम हमारे आस पास के इलाकों में बेच सकते हे।दोस्तों इस बिज़नेस को आप मिक्सर और छोटी पैकिंग मशीन से भी स्टार्ट कर सकते हे ये एक low investment business idea हे जिसे आप काफी काम लागत में सुरु कर सकते हे और बूत अच्छा मुनाफा कमा सकते हे ।

4. mobile repairing buisness ideas( मोबाइल रिपेयरिंग )

आप जानते ही ही के आज के समय में मोबाइल कितना जरुरी ही आज हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन होता ही है। बचो से लेकर बड़ो तक सभी इसका उपयोग करता है कई बार ऐसा होता ही की मोबाइल में कोई दिकत आ जाती ही जिससे उसे सुधारने की जरूरत होती है। आप इसे सुधारने(repairing) करने का काम सुरु केर सकते है।आप इसकी सुरुवात एक छोटी दुकान डाल कर कर सकते है । दोस्तों इस business ideas in hindi को सुरु करने के लिए आपके पास मोबाइल रिपेयरिंग की अच्छे जानकारी होनी चाहिए , या फिर आप किसी मोबाइल रिपेरिंग की दुकान में काम करके या कोई मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कर के भी अपना रिपेयरिंग का काम सुरु कर सकते है।दोस्तों आप इस के साथ मोबाइल एक्सेसरीज भी बेच सकते है जैसे मोबाइल कवर , एयरफ़ोने , स्क्रीन गार्ड आदि

5. tea stall business ideas( चाय की दुकान )

दोस्तों आप सभी ने चाय की दुकान पर चाय तो पि ही होगी आपको भी पता होगा की चाय की दुकान पर कितनी भीड़ होती हे इससे आप ये तो समझ हे गए होंगे की चाय के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट हे आपके पास कस्टमर ही कस्टमर होंगे और आप इस बिज़नेस को बहुत आसानी से शुरू कर सकते हेदोस्तों आपको लगता होगा की चाय की दुकान कौन खोलता होगा लेकिन इसमें कोई शर्मिंदगी की बात नहीं हे बहुत सरे ऐसे लोग हे जो छोटी सी चाय की दुकान से सुरु करके अपने चाय बिज़नेस को बहुत बड़े मुकाम पर पहुंचा चुके हे ।यहा में कुछ ऐसे ही लोगो के बारे में बताने जा रहा हु जैसे की आपने MBA chai wala , chai suttha bar के बारे में सुना ही होगा जिन्होंने अपना बिज़नेस छोटी सी चाय की दुकान से सुरु किया और अब उनका टर्नओवर करोडो में हे ।

6. freelancer( फ्रीलांसर)

आज कल हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाने का सोचता हे , फ्रीलांसर एक ऑनलाइन वर्क हे जो एक part time business ideas(hindi) भी है। जिसे आप घर बैठे भी सुरु केर सकते हे हम बताएगा की फ्रीलांसर क्या हे अगर हम आपको आसान भाषा में समझाय तो जैसा की आपको designing थोड़ी बहुत या फिर अच्छे से आती हो तो आप इसके जरिये अच्छा पैसा कमा सकते हे। अगर आप कही काम करने नहीं जाना चाहते और घर से ही काम करना चाहते हे तो बहुत सरे लोगो को designer की जरुरत होती हे।जैसे आपको काम की जरुरत थी वैसे ही दूसरे व्यक्ति को काम करने वाले की जरुरत थी तो आप उस व्यक्ति का काम अपने घर से ही कर कर दे सकते हे इसके बदले वो आपको पैसे दे देगा इस तरह आप एक फ्रीलांसर की तरह काम करेंगे ।जिस भी काम को आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हे वो काम freelancer work हे । बस आपके पास टेलेंट होना चाहिए तो आप एक बहुत अच्छे freelancer बन सकते हे ।

7. floor mill business ( आटा चक्की व्यापर )

आटे की जरुरत हर घर में होती हे इस लिए आटे का व्यापर आपके लिए बहुत अच्छा व्यापर बन सकता हे आप भी गेहू से आटा बनाने का व्यापर सुरु कर सकते हे इसके लिए आप को एक छोटा चक्की प्लांट स्टार्ट करना होगा अगर आपके पास बजट कुछ ज्यादा हो तो आप एक बड़ा प्लांट डालकर या बजट कम हो तो छोटा प्लांट डालकर भी अपने घर से ये काम सुरु कर सकते हे ।ये एक low investment business ideas और high investment business ideas हे इसे आप आपके हिसाब से सुरु कर सकते हे वैसे तो इंडिया में बहुत सारे आटा चक्की प्लांट हे पर फिर भी आटे की मांग मारकेट में बनी रहती हे ।अगर आप इस बिज़नेस से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आप अपना खुद का ब्रांड बनाकर इसे बहुत बड़े लेवल पर ले जा सकते हे ।

8. youtube channel ( यूट्यूब चैनल )

अगर आप में कुछ कर दिखने की प्रतिभा हे तो आप वीडियो बना कर उन्हें यूट्यूब पर पब्लिश कर सकते हे। यूट्यूब चैनल बनाने का कोई चार्ज नहीं लगता है। दोस्तों आप जानते हे की यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लॅटफॉम हे अगर आपको भी कोई चीज के बारे मे जानकारी चाहिए हो तो आप यूट्यूब पर वीडियोस देखते हे । बहुत सरे ऐसे लोग हे जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके लाखो रुपये कमा रहे हे ,आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाकर तथा इस पर वीडियो अपलोड करके अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करवा के आप भी यूट्यूब से अच्छा कमा सकते है। बस आपको ये ध्यान रखना हे की आपका यूट्यूब चैनल तभी मोनेटाइज होगा जब आपके 1000 subscriber और 4000 घंटे watchtime पुरे होने चाहिए ,dosto इसके साथ इसमें आपको इस बात का ध्यान भी रखे की आप किसी का कंटेंट कॉपी करके न डाले ।

9. social media marketing ( सोशल मीडिया मार्केटिंग )

आज हम जानेगे की सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या हे।सोशल मीडिया मार्केटिंग एक इंटरनेट मार्केटिंग का रूप हे । दोस्तों आज कल हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करता हे और आप भी इनका उपयोग करते ही होंगे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आप जिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग रोज करते हे उनसे आप लाखो रूपए कमा सकते हे ।सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप किसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके एक अछा कॉन्टेंट क्रिएट कर और शेयर करके अपने किसी प्रोडक्ट या किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट केर सकते हे या किसी brand को भी प्रमोट केर सकते हो । इसके बदले वो प्रोडक्ट कंपनी या brand आपको अच्छा पेमेंट पे करेगा आपको। सोशल मीडिया के जरिये आप अपने प्रोडक्ट को एक मिनट में लाखो करोडो लोगो तक पहुंचा सकते है आपके पास जितने अधिक followers होंगे आपका content उतनेही लोगो के पास पहुंचेगा । जितने ज्यादा followers आपके होंगे उतना ही ज्यादा payment आपको किसी product को प्रमोट करने पर मिलेगी ।दोस्तों जितने भी digital marketing के प्लेटफॉर्म हे वो traditional marketing के काफी सस्ते है । आपको इसे सुरु करने के लिए कोई पैसे pay करने की जरुरत नहीं हे ये एके बहुत अच्छा online business ideas in hindi बन सकता हे।

10. gym center ( जिम सेंटर )

दोस्तों आपको तो पता ही हे की आज के समय में हर कोई फिट होना चाहता हे बच्चो, महिला, स्टूडेंट, बुजुर्ग, जवान सभी को फिटनेस की जरुरत होती हे ।फिटनेस बनाने के लिए जिम की जरुरत होती हे हर जगह जरुरत के हिसाब से कम ही जिम होते हे। कई इलाको में तो जिम हे ही नहीं इसलिए आपके पास सही मौका है जिम खोलकर पैसा कमाने का।दोस्तों जिम खोलने के लिए आपके पास एक अच्छी जगह की जरुरत होगी, आपको सभी जिम के equipment की जरुरत होगी। आपको जिम खोलने के लिए आपके इलाके के पुलिस स्टेशन से NOC लेनी होगी दोस्तों सब से बड़ी बात यह हे की आप MSMI के अंतर्गत अपना ragistration करवा ले । जिससे आपको लोन मिलने में आसानी होगी और आगे चलकर आपको कोई परेशानी नहीं होगी ।आप अपनी gym की branch बना सकते हे और अपनी gym की branch को केवल आपके शहर तक नहीं बल्कि पुरे भारत तक लेजा सकते हे ।

11. photo & video editing ( फोटो & वीडियो एडिटिंग )

दोस्तों क्या आपको फोटो या वीडियो एडिटिंग का सोक है, तो आप फोटो वीडियो एडिटिंग करके भी पैसे कमा सकते हे ।दोस्तों आज कल हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन होता हे, जिससे फोटो क्लिक करना बहुत आसान हो गया हे इन फोटो की लोग बहुत प्रकार से एडिटिंग भी करवाते हे। वैसे तो दोस्तों पहले के समय में फोटो एडिटिंग का काम स्टूडियो वाले किया करते थे और इससे वो अच्छा खासा पैसा कमा लेते थे पर दोस्तों अब यह काम मोबाइल में भी होने लगा हे इस काम से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते हे।आज कल दोस्तों हर कोई अपने या अपने परिवार का फोटो एडिटिंग करवाना चाहता हे। जिसको वो अपने सोशल मीडिया पर डाल सके बहुत से लोगो को ये काम करना नहीं आता इसलिए वो किसी व्यक्ति के जरिये जिसे एडिटिंग आती हो उससे करवाते हे । फोटो एडिटिंग के लिए बहुत से mobile app भी हे जिनके जरिये आप अच्छी एडिटिंग कर सकते हे । जैसे की snapseed, picsart, adobe , colour maker आदि हे । दोस्तों अगर आपके पास pc हे तो आप photoshop का इस्तमाल भी केर सकते हे ।

12. furniture business ( फर्नीचर बिज़नेस )

अगर आज के समय में कोई भी घर या ऑफिस बनता हे तो वो बिना फर्नीचर के बिना पूरा नहीं हो सकता , आज हम बात करेंगे फर्नीचर बिज़नेस के बारे में।घर के decore में काम आने वाली वो सभी चीजे जो लकड़ी की बनी होती हे वो फर्नीचर में आती हे । फर्नीचर घर और ऑफिस को सुन्दर बना देता हे ।आपको आपके बिज़नेस के हिसाब से सही जगह का चुनाव करना होगा , ताकि ग्राहक को आप की shop तक पहुँचने में कोई दिक्कत न हो और वो आसानी से आप तक पहुँच पाए । अगर दोस्तों आप अच्छी जगह का चुनाव करने में सफल हो जायेंगे तो आपके पास ज्यादा कौस्ट्मर आएंगे जिससे आप अच्छा खासा प्रॉफिट कर सकते हे।आप अपने इस बिज़नेस को ऑनलाइन भी ले जा सकते हे ऐसे बहुत सारे E-commerce प्लेटफार्म हे जिनके जरिये आप अपनी दुकान को ऑनलाइन लेजा सकते हे और अच्छा प्रॉफिट ले सकते हे ।

13. gameing cafe for VR and video games( गेमिंग कैफ़े )

दोस्तों आज के समय में video गेम्स खेलना हर कोई पसंद करता हे और अगर सारे दोस्त साथ मिलकर गेम खेले तो मजा ही आ जाता हे ऐसे में लोगे गेम कैफ़े की तरफ रुख करते हे । दोस्तों गेम कैफ़े का बिज़नेस आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है ।video games के आलावा VR (virtual reailty ) games का क्रेज काफी ज्यादा हे लोगो में, अभी के समय में VR games काफी ज्यादा famous हे हर कोई इसे खेलना चाहता हे । इसे में aap लोगो को एक pletfome दे सकते हे और अपना gameing cafe का बिज़नेस स्टार्ट केर सकते हे। बहुत सारे एसे शहर हे जहा तो इस बिज़नेस को काफी आसानी से किया जा सकता हे और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हे । बस आपको अपने गेमिंग कैफ़े को अच्छे से सेट करना हे और थोड़ी से मार्केटिंग करनी हे जो आप social media के जरिये आसानी से केर सकते हे ।

14. mineral water business ( मिनरल वॉटर बिज़नेस )

आज के समय में किसे भी ऑफिस, पार्टी या रेगुलर इस्तेमाल में लोग mineral water ही इस्तमाल करना चाहते है , इसका कारन हे water pollution और बीमारिया ये प्रॉब्लम नार्मल बोरिंग और सप्लाय के पानी से दूर नहीं हो सकती । इस लिए आज कल ज्यादातर लोग मिनरल वॉटर खरीदकर पानी पीना ज्यादा बहेतर समझते हे।मिनरल वॉटर की मांग हर साल 25 – 30% बढ़ रही हे इससे आपको पता लग गया होगा की मिनरल वॉटर बिज़नेस कितना फायदे मंद हे ।मिनरल वॉटर का बिज़नेस करने में आपको रो-मटेरियल के रूप में सिर्फ पानी की हे जरुरत हे । आप ऐसे घेर घेर जाकर सप्लाय कर सकते हेमिनरल वॉटर बिज़नेस आप दो तरह से कर सकते हे

minral water plant water bottle distributionminral water plant – इसे खोलने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्मेंट करना होगा अगर आपके पास खुद की जगह और पानी हो तो आपकी इन्वेस्मेंट काम हो जाएगी ।

water bottel distribution- इसमें आप बड़ी कम्पनी से होलसेल में पानी की बॉटल खरीद सकते हे और मारकेट में बैंच सकते हो ।दोस्तों आप जानते हे की साफ़ पानी पीना सभी पसंद करते हे ऐसी लिए ये एक ऐसा बिज़नेस हे जो कभी बंद नहीं होगा ।”क्योकि जबतक इंसान पानी नहीं पियेगा जियेगा कैसे”

15. event management ( इवेंट मैनेजमेंट )

इवेंट मैनेजमेंट इस नाम से ही पता चल रहा हे की इसका मतलब हे किसी फंक्शन, पार्टी , शादी को मैनेज करना हे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button