Career

UPSC EPFO Result 2023: Result Out चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

2 जुलाई की हुई UPSC EPFO 2023 परीक्षा का Result आ चुका है, सभी नतीज़े जारी कर दिए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों को पता होगा कि इस ईपी एफओ परीक्षा के माध्यम से 418 नियुक्तियां Accounts Officers / Enforcement Officer की जाएंगी। तथा 159 नियुक्तियां Assistant Provident Fund Commissioner की किया जाना है।

कितने पदों के लिए किया है परिणाम घोषित UPSC EPFO ने:

UPSC ने 577 पदों के लिए नियुक्ति हेतु आयोजित UPSC EPFO Result 2023 घोषित किया है। वे सभी परीक्षार्थी जिन्होने इस परीक्षा को दिया था और अपना result देखना है वे सभी upsc.gov.in जोकि एक आधिकारिक website है पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। अगर रिजल्ट देखने में कोई परेशानी आ रही है तो घबराने की कोई बात नहीं, हमारे द्वारा दिए गए step by step प्रोसेस के द्वारा आप आसानी से रिजल्ट्स की जांच कर सकते हैं।

How to download UPSC EPFO ​​EO AO Result 2023: यूपीएससी ईओ, एओ रिजल्ट्स देखने के लिए दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

सबसे पहले परीक्षार्थी UPSC की website https://www.upsc.gov.in/ को खोलें। उसके बाद नीचे highlighted रिजल्ट्स पर click करें।

लिंक पर click करने के बाद नीचे दिया गया interface आपको दिखाई देगा: इसमें दिए लाल सर्किल वाले PDF पर क्लिक करिए:

डाउनलोड हो जाने पर ये कुछ इस प्रकार से आपको दिखाई देगा।

इसमें आप Ctrl + F का प्रयोग नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये तकनिकी रूप से फोटो ही PDF में है। मगर आप बढ़ते क्रम में अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों और आदेशों से पालन किया जा सकता है।

अन्य रोचक लेखों के लिए कृपया इन लेखों को भी पढ़ें:
15 best business ideas in hindi
जवान चरित्रहीन औरत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button